बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के कलानी गांव खुर्द पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर हुए गोली कांड के दो अभियुक्तों लालमणि तिवारी उम्र 65 वर्ष, और पवन तिवारी उम्र 45 वर्ष को घटना में प्रयोग किए गए हथियारों सहित, थाना छावनी पुलिस एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुक्तिधाम अंत्येष्टि स्थल ग्राम पंचायत खतम सराय विक्रमजोत बस्ती से दिन की 11:30 पर गिरफ्तार कर लिया गया।
29 जून को इन दोनों अभियुक्त द्वारा एक जमीनी विवाद में अपने विरोधी रामसूरत के ऊपर जान लेने के इरादे से गोली चलाने का मामला दर्ज हुआ था। अभियुक्तों स्वीकार किया है कि गोली जान लेने के इरादे से चलाई गई थी उन्हें अफसोस है कि रामसूरत जिंदा बच गया और गोली उसके पैर को छूते हुए निकल गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद प्रभारी यशूजी चंद्रकांत पांडे प्रभारी सर्वेलेंस सेल शशिकांत चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशि शेखर सिंह आदि शामिल रहे।
Tags
क्राइम