बस्ती।विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के अंतर्गत आने वाले लालगंज फीडर के जिभियांव गांव में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब होने से करीब 50 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। भीषण उमस भरी गर्मी में बिजली न होने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं और उनमें प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 1912 पर शिकायत दर्ज कराए 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद से वे लगातार बिजली विभाग से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गर्मी और उमस के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रातें बिना बिजली के गुजारना मुश्किल हो गया है।
इस संबंध में जब जेई (जूनियर इंजीनियर) से बात की गई तो उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया। जेई ने बताया कि उन्होंने आज ही अपना कार्यभार ग्रहण किया है। उनकी आईडी बनने में अभी दो से तीन दिन का समय लगेगा, जिसके बाद ही ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। जेई के इस बयान से ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को इतनी महत्वपूर्ण समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और नए जेई की नियुक्ति प्रक्रिया के कारण गांव को अंधेरे में नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।