Dwaba Samaachar <

वार्डन के अभिनव प्रयास से खिल उठे गरीब बच्चियों के चेहरे, तालियों से गूंज उठा कस्तूरबा विद्यालय

 


बस्ती। कुदरहा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ रही तीन छात्राओं का वार्डन की अगवाई में जन्मदिन मनाया गया ।

   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज, खंड शिक्षाधिकारी सीपी गौड़, वार्डन वात्सला श्रीवास्तव  व सीएम फेलो आनंद सोनी ने बच्चो के साथ केक काट कर मानाया। बच्चो  को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहां कि इस सत्र से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं का जन्मदिन हम सभी उत्साह के साथ स्कूल पर मनाएंगे। क्योंकि इन बच्चों के साथ माता-पिता नही रहते तो हम लोग ही इनके अभिभावक है। बच्चे उत्साह के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया।  विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा रिया गोस्वामी, कक्षा 7 की रिया गौतम व कक्षा 6 की वैष्णवी पांडेय का जन्म दिन मनाया गया। 

       जन्म दिन कार्यक्रम में मंजू चौधरी, सुषमा कुमारी, अनीता वर्मा, मुक्तेश्वर चौहान, अशोक कुमार, वीवी तबस्सुम,  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now