Dwaba Samaachar <

अचानक दामाद के साथ थाने पर पहुंच गई कलयुगी सास बताई अपनी कहानी,

 


बस्ती। जिले की दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव के युवक के साथ फरार हुई सास और उसका दामाद दोनों शादी करने के बाद अचानक थाने पर पहुंच गए। दुबौलिया पुलिस ने दोनों को गोंडा जनपद की खोडारे थाना क्षेत्र की पुलिस को सौंप दिया।

       पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में होने वाले दामाद के साथ फरार होने वाली सास के किस अभी ठंडा नहीं पड़े थे तभी अचानक पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोडारे थाने से एक महिला के अपनी होने वाले दामाद के साथ फरार होकर शादी रचा लेने का मामला प्रकाश में आया।

         दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली गांव की युवक की शादी गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई 9 में को बरात जानी थी, तभी दोनों परिवारों ने शादी कैंसिल कर दी। शादी कैंसिल होने के 3 दिन बाद महिला अपनी होने वाली दामाद के साथ फरार हो गई, क्योंकि दोनों के बीच घंटे लंबी बातें हुआ करती थी इसका पता लड़के और महिला के परिवार के लोगों को भी था, इसलिए महिला के परिजनों ने गोंडा जिले के खोडारे थाने में महिला की गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी, और महिला के परिजन बस्ती जिले की दुबौलिया थाने पर भी पहुंचे।

         मंगलवार को सुबह लगभग 10:00 बजे सास और दामाद एक साथ दुबौलिया थाने पर पहुंच गए जहां महिला ने बताया कि वह अपने पति से नाराज रहती थी इसलिए राजी खुशी अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई और दोनों ने अयोध्या में एक मंदिर में शादी भी कर ली है। शादी करने के बाद सास और दामाद दोनों तमिलनाडु चले गए, जहां से वापस आकर वह सीधे दुबौलिया थाने पर पहुंचे हैं।

 परिवार वालों को हो गया था शक

        जब से युवक की शादी गोंडा जनपद में तय हुई तभी से उसकी सास से उसके बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो लगातार गहरा होता चला गया। दामाद की बातचीत का सिलसिला इतना आगे बढ़ा कि दोनों रातों-रात फोन पर बात करने लगे। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तब उन्होंने शादी कैंसिल कर दी और लड़की की शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी, लेकिन तब तक सास और दामाद का प्रेम परवान चढ़ चुका था, दोनों ने दूसरे से शादी कर साथ रहने कनाडा ले लिया और घर छोड़ फरार हो गए।

        दुबौलिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उनके थाने में संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं है मामला गुंडा जिले के खोडारे थाने में महिला की गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया गया है इसलिए उन्होंने महिला और युवक को गोंडा पुलिस को सौंप दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now