Dwaba Samaachar <

मोबाईल नें ले ली बुजुर्ग की जान, गांव में फैला मातम

 


बस्ती लालगंज थाना क्षेत्र के पीपरपाती ग्राम पंचायत के कुडवा गांव में गुरुवार की शाम  को गेहूं के खेत में डंठल बटोरते समय आकाशीय विजली गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। 

       पिपरपाती मुस्तहकम गांव निवासी दीनानाथ यादव पुत्र भभूती गांव के पश्चिम सिवान में गेहूं की मड़ाई करने के लिए परिजनों के साथ ट्रैक्टर व थ्रेसर के साथ खेत मे गए थे। लोग खेत में डंठल बटोर रहे थे कि अचानक मौसम खराब हो गया और बिजली चमकने के साथ बारिश शुरू हो गयी, खेत में दीनानाथ के साथ तीन लोग और काम कर रहें थे, बिजली चमकते देख सभी लोगों नें अपने  मोबाइल बंद कर लिए, हड़बड़ाहट में मृतक का मोबाइल बंद नहीं हो पाया,तभी आकाशीय विजली इनके ऊपर गिरा और सीने के बाये तरफ झुलस गया। निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचा। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। बगल में खड़े दिनेश यादव की भी स्वास्थ्य बिगडने लगा। इनका डाक्टर ने उपचार कर घर भेजा। दिनेश ने बताया कि चार लोगों के बीच में खडे थे ऐसा लगा कि कोई नही बचेगा। यदि समय से मोबाइल बंद हो गया होता तो जान बच जाती। इनके दो लडका और चार लड़की है। गांव में मातम छा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now