Dwaba Samaachar <

पैर फिसलने से नदी में लापता हुआ व्यक्ति, तलाश जारी

 


बस्ती।जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत अति संवेदनशील  कटरिया चांदपुर तटबंध पर खलवा गांव के पास नदी किनारे शौच के लिए गये पचास वर्षीय व्यक्ति का अचानक पैर अचानक फिसल गया और व्यक्ति नदी के बहाव में गायब हो गया। स्थानीय गौताखोरो कि मदद से लापता की तलाश जारी है। 

जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी राम सुरेश शर्मा शुक्रवार शाम चार बजे गांव के दक्षिण सरयू नदी किनारे शौच के लिए गये थे अचानक पैर फिसलने से नदी के बहाव में बहने लगे। तटबंध पर मौजूद लोग जब तक पहुंचते नदी के तेज बहाव में लापता हो गये घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस मौके  पर पहुंची ।स्थानीय गौताखोर नाव द्वारा सरयू नदी में लापता राम सुरेश की तलाश में जुटे हैं। वही घटना कि सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पत्नी आशा देवी बेसुध है परिवार के ओम प्रकाश 21 वर्ष, राम प्रकाश 19 वर्ष, खुश्बू 17 , अंशिका 15 का रो रो कर बुरा हाल है।  राम सुरेश घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now