Dwaba Samaachar <

रस्सी काट 23 बकरियों को उठा ले गए चोर

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now


 बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के गोहानिया गांव में शनिवार की रात एक ही व्यक्ति की 23 बकरियों को चोर उठा ले गए। रात में 2:00 बजे जब परिजन जागे तो बकरियां गायब देखकर उनके होश उड़ गए। बकरियों के गले में पड़ी रस्सीयां कटी हुई थी।

       गोहानिया गांव के रहने वाले मोहम्मद राजा रोज की तरह खाना पीना खाकर परिवार सहित घर पर सोए। रात को परिवार का एक सदस्य 2:00 बजे लघु शंका के लिए उठा तो उसे बकरियां दिखाई नहीं दी तत्काल उसने परिवार वालों को जगाया। पीड़ित मोहम्मद राजा ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मोहम्मद राजा गरीब है और उनकी आजीविका का स्रोत बकरी पालन ही था। पुलिस का कहना है की घटना की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज और अन्य सरको की भी तहकीकात की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post