उप राष्ट्रपति के उप चुनाव में 9 सितंबर को मतदान, जानिए कौन कहां दे रहा है टक्कर


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में यह पद रिक्त है और जल्द से जल्द चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार इस पद के लिए 9 सितंबर 2025 को मतदान होगा।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 68 के तहत, यदि उपराष्ट्रपति का निधन हो जाता है या वह इस्तीफा दे देता है, तो चुनाव शीघ्र कराना अनिवार्य होता है। वहीं, अनुच्छेद 67 के अनुसार उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। इस पद का पहला उपचुनाव वर्ष 1987 में कराया गया था।

सी पी राधाकृष्णन
 
उम्मीदवार और नामांकन

इस बार एनडीए की ओर से सी पी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए सेवा दी है। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वे झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल रह चुके हैं। साथ ही, पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद का भी दायित्व संभाल चुके हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को हुआ था और वर्तमान में उनकी आयु 67 वर्ष है।

बी सुदर्शन रेड्डी

भारत गठबंधन की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन किया है। उनका जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ था और उनकी वर्तमान आयु 79 वर्ष है। वे सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं और उच्च न्यायालय में भी न्यायाधीश के रूप में सेवा दे चुके हैं।

चुनाव की प्रक्रिया

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम 1952 की धारा 4(1) के तहत कराया जाता है। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त 2025 को इसकी घोषणा की थी। यह मतदान संसद भवन, नई दिल्ली के प्रथम तल स्थित F-101, वसुधा कक्ष में होगा। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है।

इस चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, वह भारत का नागरिक होना चाहिए और किसी भी अन्य लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए।

ताक़त का समीकरण

इस चुनाव में एनडीए गठबंधन के पास 297 सीटें हैं, जबकि भारत गठबंधन के पास 237 सीटें हैं।



;
Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now

टिप्पणी करें

कृपया शिष्टाचार बनाए रखें — अपमानजनक भाषा अनुमत नहीं है।
यदि आप चाहते हैं कि व्यवस्थापक को ईमेल मिलें → Notify Admin
Comments saved locally (localStorage)