Dwaba Samaachar <

जादू टोनें के चक्कर में हाथाबांही में युवक की हुई मौत

 


बस्ती।कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में आपसी विवाद में हाथापाही से जमीन पर गिरनें से अधेड़ की स्थिति गंभीर हो गई, आनन फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर फैज वारिस ने मामले की जानकारी कलवारी पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

     गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे दो बच्चियों के करतब करने के मामले में हुए विवाद की शिकायत लेकर सुधीर पुत्र जोखन के घर पहुंचे 55 वर्षीय राम आशीष पुत्र बीरबल निवासी गंगापुर माझा का सुधीर के साथ वाद विवाद हो गया, वाद विवाद इतना बढ़ गया कि सुधीर और राम आशीष एक दूसरे से भिड़ गए, तभी अचानक राम आशीष जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया हो गया। परिजन रामाशीष को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने इस मृत घोषित कर दिया। मामला मारपीट झगड़ा से जुड़ा हुआ देखकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोगों ने मामले की जानकारी कलवारी पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस टीम थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंच गई।


        मिली जानकारी के अनुसार राम आशीष गांव के ही सुजीत के घर दोपहर 1:00 बजे पहुंचा और उसने सुजीत की बहन अंजलि पर अपनी बेटी के ऊपर जादू टोना करने की शिकायत सुजीत से की। इसी बात को लेकर सुजीत और राम आशीष में गाली गलौज शुरू हो गई, जिसे हाथ भी का रूप धारण कर लिया। सुजीत से अपने आप को छुड़ाकर राम आशीष पीछे की तरफ भाग अचानक वह गिर गया और बेहोश हो गया।

     सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर फैज वारिस ने बताया कि दोपहर में कुछ लोग एक बेहोश व्यक्ति को लेकर आए जांच के दौरान उसे मृत पाया गया, जैसे ही जानकारी हुई कि मामला झगड़े से संबंधित है तो तुरंत इसकी जानकारी कलवारी पुलिस को दे दी गई। मृतक राम आशीष के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिख रहे थे, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जाना जा सकेगा कि आखिर मौत का कारण क्या है।

      थाना प्रभारी कलवारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जादू टोना करतब के मामले में दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत का मामला संज्ञान में आते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंच गया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है, अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now